गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में लंबे समय से चली आ रही सीवरेज समस्या के स्थायी समाधान के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित सीवरेज मॉनिटरिंग सेल की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि अप्रैल 2026 तक गुरुग्राम के सभी प्रभावित क्षेत्रों में सीवरेज समस्याओं का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा। बैठक में लगभग 40 स्थानों की सीवर स्थिति की समीक्षा की गई। निगम आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समयसीमा के भीतर सभी स्थानों पर स्थायी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक स्थाई समाधान नहीं हो जाता, तब तक नागरिकों को अस्थायी राहत उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। बैठक में खासतौर पर नगर निगम सीमा के भीतर स...