मथुरा, जुलाई 13 -- बुर्जा रोड पर सीवर सफाई के दौरान पिछले महीने हुई दो मौतों के मामले में आरोपी ठेकेदार को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बुर्जा क्षेत्र में सीवर सफाई के दौरान नरेन्द्र और छोटे लाल की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों और परिचितों ने हंगामा किया था। मिर्जापुर धर्मशाला के पास शव रखकर रोड जाम करने की कोशिश की थी। नरेन्द्र के भाई राहुल पुत्र रामपाल निवासी वाल्मीकि बस्ती, गाँव खुशीपुरा ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया था कि सीवर टैंक साफ कराने के लिए ठेकेदार हेमंत के कहने पर अमर उसको लेकर गया था। राहुल की तहरीर पर पुलिस ने हेमंत और अमर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। केशवधाम पुलिस चौकी प्रभारी चेतन भारद्वाज ने बताया कि दो मजदूरों की मौत के मामले में ठेकेदार हेमंत को गिरफ्तार किया ह...