दिल्ली, सितम्बर 22 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सोमवार को कहा कि उसने दिल्ली सरकार, नगर आयुक्त और शहर के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस इस महीने की शुरुआत में अशोक विहार में सीवर की सफाई के दौरान एक मजदूर की मौत और तीन अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगने के लिए भेजा गया है। आयोग ने एक बयान में टिप्पणी की कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और एनएचआरसी की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह के बावजूद, ऐसी दुखद घटनाएं बार-बार हो रही हैं। आयोग ने कहा कि उसने स्वतः संज्ञान लेते हुए उस मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया था कि 16 सितंबर को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में सीवर की सफाई करते समय एक मजदूर की मौत ...