बिजनौर, दिसम्बर 6 -- बिजनौर। महात्मा विदुर राज्य स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, बिजनौर से सम्बद्ध जिला संयुक्त चिकित्सालय सीवर लाइन से कनेक्ट होगा। परिसर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण अंतिम चरण में है। मेडिकल कालेज प्रिंसिपल ने जल निगम, मुरादाबाद से सीवर लाइन बनाने का स्टीमेट मांगा है। गौरतलब है, कि मेडिकल कालेज से सम्बद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में ही नया सात मंजिला 200 बेडेड अत्याधुनिक हॉस्पिटल भी बनकर तैयार हो चुका है तथा यहां पर ओपीडी भी शुरु हो चुकी है। नए अस्पताल में ड्रेनेज सिस्टम तो सीवर लाइन के अनुरूप तैयार किया गया है, लेकिन परिसर में सीवर लाइन ही नहीं है। इस परिसर में मेडिकल कालेज निर्माण की कार्यदायी संस्था वेस्कॉन द्वारा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण अंतिम चरण में है। मेडिकल कालेज सूत्रों के अनुसार नए अस्पताल ...