प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। बैरहना में सीवर लाइन साफ कराने के लिए मलाकराज वार्ड के पार्षद आकाश सोनकर मंगलवार को नगर निगम में चल रही जनसुनवाई में धरने पर बैठ गए। पार्षद ने नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा को ज्ञापन दिया और कहा कि एक महीना से बैरहना के 50 से अधिक घरों में सीवर का पानी जा रहा है। लगातार शिकायत के बाद भी जल निगम चोक सीवर लाइन को साफ नहीं कर रहा है। यह कहकर पार्षद नगर आयुक्त कार्यालय में धरने पर बैठ गए तो खलबली मच गई। पार्षद को उठाने के लिए अधिकारी कुर्सी से उठे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पार्षद सीवर लाइन साफ कराने की मांग पर अड़े थे। पार्षद का गुस्सा देख नगर आयुक्त ने जल निगम के परियोजना प्रबंधक से पूछताछ की। सीवर लाइन की सफाई नहीं होने पर नगर आयुक्त ने परियोजना प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर ...