गुड़गांव, जुलाई 19 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क, अंजना कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, सूरत नगर, दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया और विष्णु गार्डन जैसे कई इलाकों में लंबे समय से नागरिकों को परेशान कर रही सीवर ओवरफ्लो की समस्या का असली कारण अब सामने आ गया है। नगर निगम गुरुग्राम की गहन सफाई के दौरान यह खुलासा हुआ है कि सीवरेज लाइनों में जानबूझकर सीमेंट के कट्टे, प्लास्टिक शीट, रजाई-गद्दे, बड़े-बड़े पत्थर और कचरे से भरे पॉलीथीन बैग जैसी भारी और अवांछित वस्तुएं डाली जा रही थीं, जिनके कारण सीवरेज सिस्टम जाम हो रहा था। नगर निगम की टीमों ने इन इलाकों से भारी रुकावटों को हटाते हुए बताया कि इन वस्तुओं की वजह से सीवरेज सिस्टम बुरी तरह जाम हो रहा था, जिससे गंदे पानी की निकासी बाधित हो रही थी। इसी के चलते नागरिकों को लगातार ओवरफ्लो क...