विकासनगर, सितम्बर 29 -- विकासनगर में सीवर और पेयजल लाइन बिछा रही ईएमएस कंपनी के कर्मचारी पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। कर्मचारी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। कर्मचारी ने बाजार चौकी में तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक, अनिल ग्रोवर निवासी मुजफ्फरनगर विकासनगर में सीवर और पेयजल लाइन बिछा रही ईएमएस कंपनी के साथ काम करते हैं। अनिल ग्रोवर ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति से तीस हजार महीने पर काम के लिए ट्रैक्टर लिया था, लेकिन 15 दिन पहले उसने अपना ट्रैक्टर हटा लिया। जिसके बाद कंपनी की ओर से उसे 45 दिन की पेमेंट कर दी गई थी। सोमवार को वह स्कूटी से जा रहा था। इसी दौरान आरोपी शराब के नशे में था। उसने अपने साथी और भाई के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। उसके सिर पर धारधार हथियार से वार किया। जिससे सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोप कई बार कंपनी को काम न क...