गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत गोरखपुर महानगर में सीवरेज व्यवस्था को मजबूत करने की कड़ी में उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) हुमायूंपुर तिराहा से जगेश्वर पासी चौराहा होते हुए गोरखनाथ थाने तक ट्रेन्चलेस विधि से सीवर लाइन डालेगा। इस कार्य को शुरू होने के पूर्व नागरिकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किए गए डायवर्जन रूट को सुदृढ़ करने का काम गुरुवार को जलनिगम नगरीय की टीम ने शुरू कर दिया। गुरुवार की सुबह डीपी ज्वैर्ल्स से होते हुए होते हुए दिग्विजयनगर जनप्रिय विहार मुख्य मार्ग और साइबर पॉइंट (एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र) से दिग्विजयनगर रोड, जमुनिया बाग, जाहिदाबाद रोड होते हुए मंदिर गेट नंबर 2 तक के मार्ग को सृदृढ़ करने का काम शुरू किया। स्थानीय पार्षद ऋषि मोहन वर्मा...