गोरखपुर, नवम्बर 13 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत गोरखपुर महानगर में सीवरेज व्यवस्था को मजबूत करने की कड़ी में उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) हुमायूंपुर तिराहा से जगेश्वर पासी चौराहा होते हुए गोरखनाथ थाने तक ट्रेन्चलेस विधि से सीवर लाइन डालेगा। यह कार्य जल्द शुरू होगा। यह कार्य 13 फरवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा। इस दौरान नागरिकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की सुविधा उपलब्ध होगी। डायवर्जन मार्ग को सुदृढ़ करने का काम बुधवार से ही जलनिगम नगरीय की टीम ने शुरू कर दिया है। अमृत 2.0 कार्यक्रम गोरखपुर सीवरेज योजना जोन सी, पार्ट-2 के तहत हुमायूंपुर तिराहा से जगेश्वर पासी चौराहा होते हुए गोरखनाथ थाने तक सीवर लाइन डाली जानी है। 950 मी लम्बाई में विभिन्न व्यास एवं 4.5-6.0 मीटर गहराई में ट्रेन्चलेस विधि से सीवर लाइन डाली जाए...