विकासनगर, सितम्बर 22 -- शहर में चल रहे सीवर पेयजल योजना पुनर्गठन कार्य में समस्याओं और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शहर कांग्रेस कमेटी ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा कि निर्माण कार्य में लगातार अनियमितताएं बरती जा रही हैं, जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जानी जरूरी है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पूर्व सभासद शम्मी प्रकाश ने आरोप लगाया कि निर्माणदाई संस्था द्वारा कार्यों में घोर लापरवाही बरती जा रही है। छह माह पूर्व खोदी गई सड़कों का अभी तक पुनर्निर्माण नहीं किया गया। भारी बारिश के बावजूद प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है और विभागीय अधिकारियों द्वारा भी कार्य की निगरानी नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माणदाई सं...