मुरादाबाद, जून 14 -- सीवर लाइन के नाम पर जल निगम द्वारा शहर की पॉश कालोनी में शुमार हाईस्ट्रीट और आकाश रेजीडेंसी के सामने सड़क खोदकर डाल दी है। लंबा समय बीतने के बाद भी सड़क को ठीक नहीं कराया गया। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बच्चे और बुजुर्ग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संदर्भ में जल निगम अधिकारियों व क्षेत्रीय पार्षद से शिकायतें भी की गईं। लेकिन अधिकारी समस्या को जानकर नजरंदाज कर रहे हैं। रामगंगा विहार पुलिस चौकी से हाईस्ट्रीट तक जल निगम द्वारा सीवर डाली गई। इसी प्रकार आकाश रेजीडेंसी के सामने। आलम यह है कि सड़क से उठती धूल के कारण लोगों के फेफड़े बीमार हो रहे हैं। हाई स्ट्रीट पर तो सुबह-शाम लोग टहलने के लिए जाते हैं। आकाश रेजीडेंसी निवासी नूपुर गुप्ता, साक्षी गुप्ता...