गुड़गांव, जनवरी 4 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदार की सांठगांठ का एक नया मामला सामने आया है। सुशांत लोक-एक कॉलोनी की आरडब्ल्यूए ने आरोप लगाया है कि उनकी कॉलोनी में सीवर लाइन की सफाई का कार्य टेंडर के मुताबिक तीन महीने में हो जाना चाहिए था, लेकिन सवा दो साल बीतने के बावजूद अब तक 20 प्रतिशत काम हुआ है। आरडब्ल्यूए ने इस मामले की जांच की मांग की है। आरडब्ल्यूए प्रधान दीपक वर्मा के मुताबिक गुरुग्राम नगर निगम ने पांच दिसंबर, 2023 को ठेकेदार संदीप कुमार को उनकी कॉलोनी में सीवर लाइन की सफाई का जिम्मा सौंपा था। 30.79 लाख रुपये का टेंडर आवंटित किया था। इस कार्य को छह दिसंबर, 2023 को पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अब तक सिर्फ 20 प्रतिशत कार्य हुआ है। आरोप लगाया कि इस सिलसिले में नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदार से बार-बार शिकायत...