विकासनगर, अक्टूबर 31 -- शहर में सीवर और पेयजल लाइन बिछाने के दौरान गुरुद्वारा गली में पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर भड़के स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे निर्माणदाई संस्था के कर्मचारियों के साथ भी स्थानीय लोगों की तीखी नोक झोंक हुई। देर रात पेयजल लाइन की मरम्मत किए जाने के बाद ही स्थानीय जनता शांत हुई। पूर्व सभासद शम्मी प्रकाश ने बताया कि इन दिनों गुरुद्वारा गली में सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान कई अनियमितताएं बरती जा रही हैं। गुरुवार शाम निर्माण कार्य के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी मरम्मत करने के बजाय मिट्टी डालकर दबा दिया गया। शाम को लोगों घरों में पेयजल आपूर्ति ठप होने पर लाइन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली, जिसके बाद लोग घरों से बाहर आकर हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप...