हरिद्वार, मार्च 11 -- शहर से सटे पुराने इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री संचालक क्षेत्र में सीवर लाइन डालने के धीमे कार्य से परेशान हैं। फैक्ट्री संचालकों ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के बैनर तले बैठक कर काम में तेजी लाने की मांग की है। फैक्ट्री संचालकों का कहना है कि अगस्त में क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू हो चुका था लेकिन अभी तक पूरा नहीं होने के कारण क्षतिग्रस्त सड़क एक समस्या बन चुकी है। कर्मचारियों को भी आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसका सीधा प्रभाव उत्पादन पर पड़ रहा है। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष वैद्य एमआर शर्मा ने कहा कि काम में तेजी नहीं लायी गई तो वह अधिकारियों के सामने शिकायत रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...