फतेहपुर, नवम्बर 28 -- फतेहपुर, संवाददाता। शहर की बहुप्रतिक्षित सीवर लाइन परियोजना का आखिरकार इंतजार समाप्त हो गया। चार बार विभिन्न कारणों से रद्द होने वाला टेंडर पांचवी बार फाइनल हो गया। गाजियाबाद की कंपनी को टेंडर मिलने के बाद सीवर लाइन का काम शुरू करा दिया गया है। हालांकि अभी सर्वे के साथ ही बेरीकडिंग का काम ही करवाया जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य का काम भी शुरू करवाए जाने की तैयारी है। 232 करोड़ रुपये से कराए जाने वाले सीवर लाइन के काम के लिए 47 करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त की जा चुकी है। तीन जोन में बांटा गया शहर सीवर लाइन का काम करवाए जाने के लिए शहर को तीन जोन में बांटा गया है। पहले जोन में कुल 14 वार्डों को लिया गया है। जिनमें से 11 में पूरा व तीन में आंशिक काम करवाया जाएगा। बताते हैं कि पहले फेज में आबूनगर, अस्ती, आवास विकास, रामगं...