रिषिकेष, जुलाई 9 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश में सीवर लाइन के अक्सर ओवर फ्लो होने की समस्याएं बनी हुई हैं। क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान सीवर विंग के अधिकारियों से सीवर लाइन सफाई की मांग की। तीर्थनगरी ऋषिकेश पर्यटन, योग, चारधाम यात्रा के लिए प्रसिद्ध होने के साथ ही गढ़वाल मंडल का मुख्य द्वार भी है। इसी वजह से यहां सालभर देशी विदेशी यात्रियों और पर्यटकों की आमद बनी रहती है। इसके बावजूद यहां सीवर लाइन ओवर फ्लो होने, जगह जगह गंदगी बिखरी होने, ड्रेनेज सिस्टम के ध्वस्त होने आदि समस्याएं बनी हुई हैं। मायाकुंड के चंद्रेश्वर मार्ग बंगाली बस्ती, कुम्हारबाड़ा में सामुदायिक केंद्र के पास भी सीवर लाइन लगातार ओवर फ्लो हो रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मायाकुंड के निवासी पंकज नवानी, गौरव नवानी, महादेव जेठुड़ी, बिजेंद्र जेठ...