बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- नगर पालिका क्षेत्र में सीवर लाइन का काम पूरा हुए लगभग तीन साल हो चुके हैं। यही नहीं जल निगम ने पूरे प्रोजेक्ट को नगर पालिका को हस्तांतरित भी कर दिया है, लेकिन अभी भी 27 हजार भवन ऐसे हैं, जहां सीवर लाइन के कनेक्शन ही नहीं हुए हैं। गौरतलब है कि नगर पालिका क्षेत्र में अमृत योजना के अंतर्गत लगभग 586 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया था। जल निगम में एक एसटीपी और सात आईपीएस बनाए हैं। साथ ही लगभग आधे शहर में सीवर लाइन के कनेक्शन भी दिए। कनेक्शन देने का का पूरा भी नहीं हुआ था कि आनन-फानन में पूरा प्रोजेक्ट नगर पालिका को हस्तांतरित भी कर दिया गया है। ऐसे में अभी लगभग 27 हजार भवनों में सीवर लाइन कनेक्शन नहीं हुए हैं, जिससे सीवरेज प्लांट लगाए जाने का उद्देश्य पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है। इससे लोगों को...