फरीदाबाद, दिसम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में कई जगह सीवर के मैनहोल क्षतिग्रस्त हैं कहीं पर पर धंसे हुए हैं। कोहरे के मौसम में सीवर के खुले मैनहोल वाहन चालकों की जान के लिए खतरा बन सकते हैं। यही नहीं पैदल राहगीरों की जान को भी ये जोखिल में डाल सकते हैं। सेक्टर-सात-आठ चौक के पास बुधवार को दो सीवर मैनहोल के ढक्कन खुले हुए थे। इन मैनहोल के खुले रहने से सड़क हादसे की आशंका बनी हुई है। इस वजह से पुलिस ने यहां बैरिकेड भी खड़ा कर दिया है, ताकि वाहन चालक या पैदल इनके ऊपर से न गुजर सकें। इसी तरह रेलवे रोड के सीवर के ढक्कन भी धंसे हुए हैं। इनसे दोपहिया वाहन चालकों के साथ हादसे का खतरा बना रहता है। उधर, बल्लभगढ़ के आर्य नगर में भी सीवर मैनहोल का ढक्कन क्षतिग्रस्त है। इसके अलावा सेक्टर-64सी में भी सीवर मैनहोल का ढक्कन गायब है। मैनहोल से पह...