नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अशोक विहार इलाके में मंगलवार देर रात सीवर की सफाई करने उतरे एक मजदूर की जहरीली गैस की जद में आने से मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य मजदूरों की भी तबीयत बिगड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अशोक विहार थाने में लापरवाही से मौत और मानव द्वारा मैला ढोने से जुड़ी धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अशोक विहार फेज-2 में प्राइवेट फर्म द्वारा कई दिनों से सीवर की सफाई का काम कराया जा रहा था। इसी फर्म के लिए अरविंद, सोनू, नारायणा और नरेश काम करते थे। बताया जाता है कि अरविंद मंगलवार रात को बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर में सफाई करने के लिए उतरा था। इसी दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया। यह देख उसके अन्य साथी उसे सीवर से बाहर निकलने क...