देहरादून, सितम्बर 22 -- विकासनगर। शहर में चल रहे सीवर पेयजल पुनर्निर्माण कार्य में लगातार आ रही समस्याओं और अनियमितताओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद शम्मी प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उपजिलाधिकारी विकासनगर को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया कि संबंधित कंपनी द्वारा कार्यों में घोर लापरवाही बरती जा रही है। लगभग 6 माह पूर्व खुदाई की गई सड़कों का अभी तक पुनर्निर्माण नहीं किया गया। भारी वर्षा के बावजूद प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है और विभागीय अधिकारियों द्वारा भी कार्य की निगरानी नहीं की जा रही है। कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा अवैध रूप से निर्माण सामग्री ढोने का कार्य हो रहा है। बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली हरियाणा और उत्त...