कन्नौज, दिसम्बर 3 -- कन्नौज,संवाददाता। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने मंगलवार को अमरापुर स्थित नगर के मुख्य सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य यह समझना था कि शहर से निकलने वाला सीवर जल किस प्रकार शुद्ध किया जाता है, शुद्धिकरण प्रक्रिया में गंदगी क्यों नहीं बचती और सफाई के बाद यह पानी किस प्रक्रिया के तहत गंगा नदी में प्रवाहित होता है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्लांट निर्धारित मानकों के अनुसार प्रभावी ढंग से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह व्यवस्था इस बात का भरोसा दिलाती है कि शुद्ध किए बिना किसी भी प्रकार का प्रदूषित पानी गंगा नदी में नहीं छोड़ा जा रहा। मंत्री ने यह भी साफ किया कि नगर के मुख्य सीवर प्लांट म...