रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला गंगा समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने कहा कि जनपद में शत-प्रतिशत सरकारी व निजी सीवर टैंक वाहनों का निकायों में पंजीकरण किया जाए। उनमें जीपीएस अवश्य लगवाएं। ताकि उनकी निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि जो निजी सीवर टैंक वाहन पंजीकरण न कराकर कार्य कर रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया जाए। उन्होंने कहा कि नदी नालों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए सीवर टैंक वाहन एसटीपी में ही सीवर डालें, अन्य जगह सीवर डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस स्थान पर लोगों द्वारा नियमित कूड़ा डाला जा रहा है। उन स्थानों को चिन्हित कर फोटोग्राफ भेजे। साथ ही उस स्थान पर सीसी टीवी...