गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम। एमजी रोड पर गांव चकरपुर के समीप स्थित मारुति विहार कॉलोनी के निवासियों ने सीवर जाम को लेकर शुक्रवार को नगर निगम के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गंदे पानी की सही ढंग से निकासी नहीं होने और घरों में दूषित पानी की सप्लाई की वजह से परेशान हैं। यह प्रदर्शन मारुति कर्मचारी सहकारी मकान निर्माण समिति के बैनर तले किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनकी सीवर लाइन में गांव चकरपुर की सीवर लाइन को जोड़ दिया है। बारिश में तो हालात बदतर हो जाते हैं। गंदा पानी घरों में घुस जाता है। नगर निगम अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...