गुड़गांव, जुलाई 16 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में सीवर जाम की गंभीर समस्या को लेकर आज नगर निगम के संबंधित अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज ग्रीवेंस कमेटी (शिकायत निवारण समिति) की बैठक लेंगे, जिसमें भीमनगर और राजेंद्रा पार्क जैसे इलाकों में सीवर जाम की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है। राजेंद्रा पार्क के निवासियों की शिकायत है कि पिछले एक महीने से उनकी गलियों में एक से दो फीट तक सीवर का पानी भरा हुआ है। लगातार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद, इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते कई लोगों ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। यह पहली बार नहीं है जब सीवर जाम का मुद्दा मुख्यमंत्री की बैठक में उठ रहा है। इससे...