गुड़गांव, सितम्बर 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पिछले दो महीने से सीवर जाम से परेशान गुरुग्राम-पटौदी रोड स्थित सरस्वती इंक्लेव कॉलोनी के निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कॉलोनी परिसर में बैनर लेकर प्रदर्शन किया। समस्या का समाधान नहीं होने पर सोमवार सुबह गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। सरस्वती इंक्लेव निवासी गौतम मैती ने बताया कि पिछले छह महीने से सीवर जाम की समस्या उनकी कॉलोनी में बनी हुई है, लेकिन दो महीने से तो बहुत अधिक परेशान हैं। गंदे पानी से उठती बदबू के कारण घरों के अंदर बैठना मुश्किल हो गया है। वाहनों के निकलने पर घरों के अंदर तक सीवर का पानी घुस जाता है। इस गंदे पानी की वजह से बुजुर्ग घरों में कैद हो गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता से लेकर...