गुड़गांव, अगस्त 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम-पटौदी रोड स्थित सरस्वती एंक्लेव एक्सटेंशन एक कॉलोनी की कई गलियां सीवर के गंदे पानी से अटी हुई है। इस कारण लोगों को घरों से निकलना बंद हो गया है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को इस वजह से उठानी पड़ रही है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं होता तो उमंग भारद्वाज चौक पर यातायात जाम लगाएंगे। स्थानीय निवासियों की मानें तो सीवर जाम की समस्या एक-दो दिन से नहीं है, बल्कि छह महीने से बनी हुई है। शिव मंदिर और शनि मंदिर के बाहर भी गंदा पानी भरा हुआ है। ऐसे में लोग पूजा अर्चना के लिए नहीं जा पा रहे हैं। आरोप है कि बच्चों को गंदे पानी में से होकर स्कूल जाना पड़ता है। कई बच्चे गंदे पानी में गिर चुके हैं। इस सिलसिले में सीएम विंडो, सीपी ग्राम, समाधान शिविर के अला...