गुड़गांव, सितम्बर 11 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव में सीवर जाम और दूषित पेयजल की समस्या से जूझ रहे सैकड़ों निवासियों ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ दो घंटे तक लगातार नारेबाजी की और आरोप लगाया कि छह महीने से बार-बार शिकायत करने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। निवासियों का कहना है कि पिछले छह महीनों से सीवर लाइनें जाम हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। खाली प्लॉट सीवर के पानी से भरकर मच्छरों और बीमारियों का घर बन गए हैं। इसके कारण छोटे बच्चे बार-बार बीमार पड़ रहे हैं। इसके अलावा, क्षेत्र के तीन प्रमुख मंदिरों जिसमें त्रिवेणी धाम, शनि देव और शिव शक्ति मंदिर के रास...