लखनऊ, फरवरी 20 -- सीवर जाम और जलभराव की समस्या से परेशान शंकरपुरवा वार्ड द्वितीय के कल्याणपुर वेस्ट काली जी मंदिर कॉलोनी के निवासियों ने गुरुवार को विकास नगर स्थित जलकल कार्यालय का घेराव किया। घंटों हंगामे के दौरान कार्यालय में मौजूद अवर अभियंता ने उच्चाधिकारियों तक बात पहुंचा कर समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या शीघ्र दूर न हुई तो आंदोलन करेंगे। बड़ी संख्या में पहुंचे कॉलोनी के लोगों ने कहा कि तीन महीने से समस्या चली आ रही है। गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। महिलाएं और बच्चे तो घरों से निकल ही नहीं पा रहे हैं। मेयर, नगर आयुक्त और जलकल जीएम को समस्या बता चुके हैं। जब शिकायत करते हैं तो कार्यदायी संस्था का वाहन आता है और मशीन से पानी खींच कर निकाल देता है। अगले दिन फ...