मेरठ, जून 19 -- पिछले पांच माह से सीवर चोक होने के चलते गंदा पानी लोगों के घरों में आ रहा है। पूरे दिन जलभराव के कारण सड़क पर चलना तक मुश्किल हो रहा है। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। खैरनगर, जलीकोठी, पटेल नगर वार्ड 65 और वार्ड 74 को जोड़ने वाली कॉलोनी और गलियों में कई माह से सीवर चोक है, जिसके चलते जलभराव और गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। सड़कों पर पानी भरा रहने के चलते मच्छर पनप रहे हैं और क्षेत्र में बीमारी फैल रही है। क्षेत्र की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं। टाउन हॉल में अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर क्षेत्र की जनता नगर निगम परिसर में आंदोलन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...