इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- इटावा, संवाददाता। जिला पुरुष अस्पताल में लंबे समय से अव्यवस्थायें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसका खामियाजा आए दिन मरीजों को उठाना पड़ता है लेकिन अस्पताल प्रशासन इन व्यवस्थाओं को दूर करने में नाकाम साबित हो रहा है। शुक्रवार को इन्वेस्टिगेशन ब्लॉक के बाहर सीवर का पानी भरने से जहां बिजली की अर्थिंग इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि पैथोलॉजी की एक भी मशीन नहीं चल सकी और डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज बिना जांच कराये ही लौटने को मजबूर हुए। अस्पताल में अर्थिंग के घटने और बढ़ने की समस्या आए दिन की है जिसके कारण पैथोलॉजी की मशीनें काम नहीं कर पाती हैं और जांचों के लिए मरीज परेशान होते हैं । अस्पताल में कभी लो वोल्टेज की समस्या के चलते पैथोलॉजी की मशीनें भी नहीं चल पाती है तो कभी अर्थिंग के घटने और बढ़ने से। लंबे समय से अस्पताल में स...