गुड़गांव, मार्च 12 -- रेवाड़ी। नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी एलिगेंट सिटी में मंगलवार को सीवर के खुले चैंबर में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। परिजनों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को लापरवाही बरतने की शिकायत दे दी है। बुलंदशहर यूपी निवासी उस्मान पिछले 4-5 साल से उक्त बीएमजी एलिगेंट सिटी के बीपीएल फ्लैट में परिवार के साथ रह रहा है। उसका तीन साल का बेटा अदनान मंगलवार की सुबह सोसाइटी के खुले मैदान में खेलने के लिए आया था। खेलते हुए वह अचानक वहां बने आठ फीट गहरे सीवर के खुले चैंबर में गिर गया। उसमें डेढ़ फीट पानी था। उसे किसी ने गिरता हुआ देखा तो उसे आनन-फानन में चैंबर से निकाला गया, तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अदनान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिजनो...