गुड़गांव, जनवरी 22 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मुख्य सीवर लाइन की वजह से किसी तरह से हादसे से बचाव की तैयारी गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से की गई है। रोजाना सुरक्षा कर्मी सीवर लाइन की निगरानी करेंगे। कहीं भी सीवर का मेनहोल या ढक्कन क्षतिग्रस्त हो गया है या ढक्कन चोरी हो गया है तो उस स्थिति में ठेकेदार कंपनी दुरुस्त करेगी। इन सुरक्षा कर्मियों की तरफ से जीएमडीए और ठेकेदार को रिपोर्ट दी जाएगी। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता पारिक गर्ग ने इस सिलसिले में टेंडर जारी किया है। पहले चरण में सेक्टर-24 से लेकर सेक्टर-67 तक की सीवर लाइनों पर नजर रखने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। 27.48 लाख रुपये की राशि के इस टेंडर के तहत ठेकेदार कंपनी को चार सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त करना होगा और क्षतिग्रस्त सीवर मेन होल या ढक्कन को दुरु...