नोएडा, मई 27 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीवर का शोधित पानी एनटीपीसी दादरी संयंत्र को देने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में प्राधिकरण और एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है। पाइप लाइन बिछाने के लिए कौन सा रास्ता सही रहेगा,इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है। इससे प्राधिकरण आमदनी के साथ स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा। नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) के दादरी संयंत्र के संचालन के लिए प्रतिदिन 80 एमएलडी से अधिक पानी की जरूरत पड़ती है, जो अभी गंग नहर से आ रहा है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के दिशा- निर्देश पर अब सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के शोधित पानी का इस्तेमाल किए जाने की तैयारी चल रही है। सीवर का शोधित पानी देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आगे आया है। अधिकारी के मुताबिक बीते अक्तूबर...