नोएडा, दिसम्बर 17 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। दो बिल्डर परियोजनाओं के प्रबंधन सीवर का पानी सीधे नाले में बहा रहे थे। नोएडा प्राधिकरण के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ। प्राधिकरण ने एक परियोजना पर चार लाख 85 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए सेक्टर-142 कोतवाली में शिकायत दी है। दूसरी परियोजना को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-137 में जीएच ब्लॉक में मैसर्स लॉजिक्स इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड की परियोजना है। प्राधिकरण के पर्यावरण सेल की ओर से इस परियोजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर में एसटीपी मानकों के अनुरूप संचालित होता नहीं मिला। इस ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी द्वारा बिना शोधित किए सीवर के पानी को नाले में डाला जा रहा था, जिससे भूमिगत जल दूषित हो रहा थ...