लखनऊ, अप्रैल 21 -- राजधानी में अब भवन स्वामियों को बारिश, सीवर और किचन के पानी की निकासी के लिए अलग-अलग व्यवस्था करनी होगी। शासन के निर्देश पर यह नई पहल शुरू की जा रही है। ताकि जलभराव की समस्या को रोका जा सके और नालियों पर दबाव कम किया जा सके। शहर में सबसे पहले इसकी शुरुआत गोमती नगर से होने जा रही है। बाथरूम, किचेन तथा बारिश के पानी को अलग अलग करने की कार्ययोजना जलकल विभाग ने तैयार कर ली है। इसके अनुसार, बाथरूम, वाश बेसिन और किचन का पानी सीवर लाइन में जाएगा, जबकि छत, आंगन और खुले स्थानों का बारिश का पानी केवल नालियों में ही जाएगा। इसके लिए हर मकान में नई प्लंबिंग व्यवस्था करनी होगी। इस पर अमल के लिए शासन ने हर 5000 की जनसंख्या पर एक प्लंबर इंपैनल्ड करने का निर्देश दिया है। ताकि लोगों को इस कार्य के लिए कुशल श्रमिक उपलब्ध हो सकें। --------...