गाज़ियाबाद, फरवरी 22 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर 16 में सीवर मैनहोल के लगातार ओवरफ्लो होने से गंदगी बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि सड़क के साथ घरों के अंदर तक पानी भर गया है। दर्जनों बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन नगर निगम ने एक बार भी सफाई नहीं कराई। इस कारण घर से निकलना दूभर हो गया। वसुंधरा सेक्टर-16 में करीब तीन सप्ताह से सीवर के मैनहोल ओवरफ्लो हो रहे हैं। स्थानीय निवासी ऋतु का कहना है कि जनसुनवाई पोर्टल पर 12 बार शिकायत कर चुके हैं। अलग-अलग लोग रोजाना अधिकारियों को फोन भी करते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। सीवर लाइन के साथ नालियां भी चोक हैं, जिस कारण रास्ते के साथ अब घरों में भी गंदा पानी घुसने लगा है। लोगों का कहना है कि गंदगी के साथ इलाके में बदबू भी बढ़ रही है। घरों में भी सांस लेना दूभर ...