गाज़ियाबाद, जुलाई 26 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। आनंद इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों पर इन दिनों सीवर ओवरफ्लो की गंभीर समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। लगातार बहते गंदे पानी के चलते पूरे इलाके में बदबू फैल रही है और सड़कों पर भी कीचड़ फैल गई है। जर्जर सड़कों के गड्ढों में भी सीवर का पानी भर जाने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है। लेकिन हर बार केवल गड्ढों से पानी निकालकर चले जाते है। कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। बारिश के मौसम में स्थिति और खराब हो जाती है। पानी भरने से गड्ढे नजर नहीं आते और दुपहिया वाहन सवार फिसलकर गिर जाते हैं। इलाके में कई स्कूल और कॉलेज भी स्थित हैं, जहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कई बच्चों के जूते-चप्...