नोएडा, अगस्त 16 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा की प्रमुख जगम फार्म बाजार में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान व्यापारियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। पिछले लंबे समय से व्याप्त समस्या का समाधान न होने पर रोष है। दुकानों के सामने गंदा पानी जमा होने से व्यापारियों के साथ खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जन्माष्टमी के मौके पर आम दिनों की अपेक्षा बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे थे। लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। बारिश होने पर यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। गंदा पानी पूरी सड़क पर बहने लगता है। जगत फार्म बाजार के साथ शहर के अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा आदि आवासीय सेक्टरों में भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या पिछले लगभग छह माह से बनी हुई है। लगातार शिकायत के बाद भी प्राधिकरण द्...