गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- ट्रांस हिंडन। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोग बीते 15 दिन से सीवर ओवरफ्लो और जर्जर मार्गों पर फैले कीचड़ से परेशान हैं। सीवर की लाइनें चोक होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इस कारण जर्जर मार्गों पर कीचड़ फैल जाता है। इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। समस्या से 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। टीला मोड़ स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सीवर लाइन चोक पड़ी है। इस कारण लोगों को विभिन्न तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सीवर लाइन बीते 15 दिनों से चोक पड़ी है। इससे काफी परेशानी हो रही है। शिकायत करने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहीं। स्थानीय निवासी सतीश भारद्वाज ने बताया कि कॉलोनी के डी ब्लॉक की कई गलियों में बीते 15 दिनों से सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है। इसकी शिकायत भी कई बार क...