गाज़ियाबाद, फरवरी 25 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ स्थित जीडीए की कोयल एंक्लेव सोसाइटी में सीवर ओवरफ्लो से गंदगी बढ़ रही है। वहीं, खुले मैनहोल के कारण हादसे का खतरा बढ़ गया है। आरोप है कि बार-बार शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है। कोयल एंक्लेव सोसाइटी में करीब एक साल से रखरखाव का काम नहीं हो रहा है। टेंडर में कोई बोली नहीं लगा रहा और जीडीए की ओर से किए जा रहे अस्थायी इंतजाम पर्याप्त नहीं हो रहे। इसीलिए यहां समस्या बढ़ रही हैं। स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि सीवर लाइन ओवरफ्लो होने से कई दिन से सड़क पर पानी भरा हुआ है। गंदे पानी से बदबू फैल रही है और सड़क पर फिसलन भी हो गई है। इसीलिए वाहन चालकों के गिरने का खतरा बना हुआ है। अक्षय ने बताया कि सड़क किनारे ही एक मैनहोल खुला पड़ा है। सड़कों पर अंधेरा रहता है। ऐसे में रात के समय मैनहोल में कि...