गुड़गांव, जून 22 -- गुरुग्राम। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को निगम क्षेत्र के खेड़की दौला गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रस्तावित जोहड़ के जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने कैबिनेट मंत्री का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत भी किया। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में सीवरेज सिस्टम की खामियों को पूरी तरह दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वर्ष 2029 तक खेड़की दौला ऐसा गांव बने जहां कोई भी कार्य अधूरा न हो और सभी परियोजनाएं नियमों के अनुरूप पूरी हों। उन्होंन...