फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 12 -- शससाबाद, संवाददाता। नगर पंचायत में 15 करोड़ की लागत से बन रहे सीवरेज प्लांट के काम की गति बेहद ही सुस्त है। इससे समय पर काम हो पाना मुश्किल है। अभी तो काम की शुरुआत ही हुयी है। अफसरों के पास भी जवाब नही है कि कब क काम पूरा हो पाएगा। घटियापुर में सीवरेज प्लांट का निर्माण स्वीकृत हुआ है। ।7 मार्च से इसकी शुरुआत होनी थी। बाढ़ की वजह से काम शुरू नही हो पाया। जब बाढ़ थम गयी इसके बाद भी काम मेें लापरवाही बरती गयी। अब जबकि काम शुरू हुआ है तब भी काफी धीमी गति से काम चल रहा है। सुपरवाइजर अमरजीत सिंह ने बताया कि सीवरेज प्लांट की बाउंड्री 15 फिट की बनेगी जबकि एसटीपी के कालम की ऊंचाई छह मीटर रहेगी। जेई अनिल जायसवाल ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। बाढ़ के चलते दिक्कत आयी थी। उन्होंने बताया कि काम को युद्ध स्...