धनबाद, मई 25 -- चासनाला, प्रतिनिधि। धनबाद नगर निगम की ओर से बलियापुर अंचल के परसबनिया मौजा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को जमीन चिन्हित किया गया है। बलियापुर सीओ के नेतृत्व में जमीन समतलीकरण कार्य भी शुरू हो चुका है। इधर कुलटांड बस्ती के रैयतों ने उक्त जमीन को अपना बताते हुए धनबाद व्यवहार न्यायालय का दरवाजा खटखटा न्याय की गुहार लगाई है। वहीं न्यायालय ने 23 मई को सम्मन जारी कर आगामी 30 जून को मामले में अपना पक्ष रखने के लिए सभी साक्ष्य व दस्तावेज के प्रस्तुत करने आदेश प्रशासन को दिया है। कुलटांड बस्ती के रैयतों में मुरलीधर महतो, ललित नारायण महतो, राजकिशोर महतो, गोपाल महतो, अमित महतो, मुकेश महतो, दीपक महतो आदि ने कहा कि बलियापुर सीओ ने जोगनकोचा समीप परसबनिया मौजा के 19.19 एकड़ जमीन पर नगर निगम का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को जम...