उरई, जनवरी 14 -- कोंच। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला पटेल नगर बाजार वाली गली में सीवरेज की गंभीर समस्या से त्रस्त स्थानीय लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक अनोखी पहल की। इलाकाई लोगों ने प्रतीकात्मक रुप से सीवर टैंक की शोक सभा कर नाराजगी जाहिर की। प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच लोगों की समस्या का निदान का भरोसा दिलाया। यह शोक सभा प्रतीकात्मक रूप से उस समस्या को दर्शाने के लिए थी जिससे लोग बीते लंबे समय से जूझ रहे हैं। मोहल्ला पटेल नगर चंदकुआ से बाजार जाने वाली मुख्य गली में पिछले करीब दो वर्षों से सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। यहां सीवर चैंबर से गंदा और मलयुक्त पानी सड़कों पर फैलता रहता है। सूचना मिलते ही एसडीएम ज्योति सिंह मौके पर पहुंचीं और उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं औ...