गाजीपुर, जून 1 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में सांसद अफजाल अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बलिया सांसद सनातन पांडेय ने ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान खराब हो रही लिंक मार्गों का मामला उठाया जिस पर एनएचआई के परियोजना निदेशक ने काम पूरा होने के बाद सड़कों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। वहीं सदर विधायक जैकिशन साहू ने शहर में हो रही सीवरेज कार्य को मनमाने तरीके से करने और सड़कों के टूटने का मुद्दा उठाया। इस पर सभी जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सीवरेज कार्य की समीक्षा खुद कर सड़कों बनाने के लिए प्रस्ताव बनाए जाने की बात कही। इसके अलावा कई मुद्दों पर करीब तीन घंटे तक बैठक चली। सांसद अफजाल अंसारी ने केन्द्र और राज...