गुड़गांव, जुलाई 2 -- गुरुग्राम। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को गुरुग्राम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिससे क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं में सीवर लाइन बिछाने, जल पाइपलाइन, सड़क निर्माण और बूस्टिंग स्टेशनों पर अतिरिक्त मोटर लगाने के कार्य शामिल हैं। शिलान्यास समारोह की शुरुआत मुल्लाहेड़ा और डूंडाहेड़ा गांवों से हुई, जहां लंबे समय से जल निकासी की समस्या बनी हुई थी। इन दोनों गांवों में सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है, जिससे गंदे पानी की निकासी सुदृढ़ होगी और ग्रामीणों को जलभराव से राहत मिलेगी। इसके बाद मंत्री ने सेक्टर-21, 22 और 23 में स्थित बूस्टिंग स्टेशनों पर पानी की अतिरिक्त मोटर लगाने के कार्य का शिलान्यास किया। यह पहल गर्मिय...