अररिया, जनवरी 28 -- अररिया,निज संवाददाता शहर के बस स्टैंड स्थित सील पैराडाइज होटल एसडीएम में चोरी करते एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। होटल मालिक संजय मिश्रा ने बताया कि रविवार को उन्हें किसी ने सूचना दी कि एक व्यक्ति होटल से सामान चोरी कर रहा है। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि चोर ठेले में दो पलंग लेकर जा रहा था।इसके बाद इसकी सूचना पुलिस की गश्ती टीम को दी गयी।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठेला और चोरी का सामान बरामद किया। पकड़ाया चोर ओमनगर वार्ड संख्या आठ का रहनेवाला गोविंद महतो, पिता रामदेव महतो है।यहां बता दे कि इससे पहले चार दिसंबर 2024 को इसी होटल में चोरी की घटना हुई थी।लेकिन उस समय पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे चोर का हौसला बढ़ा हुआ था और दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...