बिजनौर, जनवरी 30 -- कमिश्नर से स्टे मिलने के बाद खुले विनायक मंडप से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। चोर विनायक मंडप से कीमती सामान चोरी कर ले गए। बता दे की विनायक मंडप पिछले एक माह पहले अनियमिताओं के आरोप में सील कर दिया गया था। कमिश्नर कोर्ट से स्टे मिलने के बाद गुरुवार को प्रशासन की टीम सील को खोलने पहुंची। मौके पर विनायक मंडप के स्वामी भी मौजूद थे। सील खुलने के बाद जब विनायक मंडप के स्वामी ने अंदर जाकर देखा तो सीसीटीवी कैमरे, डीबीआर, पंखे सहित लाखों रुपए का माल चोरी हो चुका था। चोरों ने घटना को कब अंजाम दिया अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उधर मंडप के स्वामी पुनीत अग्रवाल का कहना है कि घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी जा रही है। सील हटाने के बाद मंडप में चोरी होने की जानकारी हुई। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है तहरीर मिलने ...