चतरा, मई 28 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया पैक्स के डाड़ी स्थित सील धान गोदाम के शटर को 27 मई की रात हाथियो ने तोड़कर लगभग चार क्विंटल धान खा गये। इस बाबत पैक्स अध्यक्ष गणेश दांगी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र लिखकर गोदाम मे रखे धान के सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। विदित हो की 8 मई 25 को जिला प्रशासन के निर्देश पर सिमरिया सीओ गौरव कुमार राय की उपस्थिति मे सिमरिया गोदाम में अनियमितता की जांच को लेकर सील कर दिया गया था। गोदाम सील होने के बाद किसान द्वारा पिछे खरीदे गये धान अंदर ही पड़ा था। इस बीच हाथियो द्वारा शटर तोड़ देने के बाद चोरी की संभावनाये बढ़ गई है। हाथियो के झुंड ने बगल में भी चाहरदिवारी को क्षति पहुंचाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...