हल्द्वानी, मई 25 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गौजाजाली में पिछले साल प्राधिकरण के सील किए भवन में शनिवार को निर्माण कार्य की गतिविधियां देखने को मिली। इसके बाद डीडीए के सहायक अभियंता ने वनभूलपुरा पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता हेम उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि हसीन और फहीम पुत्र अब्दुल हजीब निवासी शनि बाजार रोड गौजाजाली के निर्माणाधीन भवन पर प्राधिकरण के मानकों का उल्लंघन करने का आरोप था। जिसके बाद निर्माणाधीन भवन के भूतल के पृष्ठ भाग में प्रथम तल को जाने वाले रास्ते को सीलबंद कर दिया गया था। शनिवार को प्राधिकरण की टीम ने शिकायत पर निरीक्षण किया तो सीलबंद भवन के भूतल में ईंट चिनाई एवं प्लास्टर का कार्य किया हुआ मिला। इसक...